चुनावी एजेंडा.. BJP बेबाक, Congress की रणनीति कब अनलॉक? मिशन 2023 के लिए अपने फिक्स एजेंडे को अंजाम तक पहुंचाने में कितनी सफल होगी भाजपा?

चुनावी एजेंडा.. BJP बेबाक, Congress की रणनीति कब अनलॉक? BJP will make issue of unfulfilled promises of govt in 2023 elections

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

राजेश मिश्रा, रायपुरः आप-हम भले ही इस वक्त दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन सियासी गलियारे में भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोपों की आतिशबाजी देखकर साफ है कि दोनों प्रमुख दल इस वक्त पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं। ऐसे में दल एक-दूसरे से कई सवाल पूछ रहे हैं, हिसाब मांग रहे हैं। जब कांग्रेस ने भाजपा से पूछा कि आखिर वो 2023 में किस मुद्दे पर चुनाव लडेंगे तो भाजपा ने तंज भरे अंदाज में जवाब दिया है कि विपक्ष के पास सबसे बड़ा मुद्दा है खुद कांग्रेस पार्टी और उसका पिछला चुनावी घोषणापत्र जिसके कई वायदे अधूरे हैं। विपक्ष का दावा है कांग्रेस की वायदाखिलाफी से पग-पग पर मुद्दे ही मुद्दे हैं। इशारा साफ है कि इस बार भाजपा चुनाव तक सत्तापक्ष को हर एक अधूरे चुनावी वायदे पर जमकर घेरने वाली है। क्या ये घेराबंदी कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ाएगी? कांग्रेस आखिर इसे कैसे काउंटर करेगी?

Read More : पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में गृहमंत्री का बड़ा एक्शन, थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मियों सस्पेंड, TI और SDOP के खिलाफ जांच

पिछले चुनाव में 14 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी ने अपने चुनावी मुद्दे फाइनल कर लिए है। हाल ही में धरमलाल कौशिक की जगह नेता प्रतिपक्ष बने नारायण चंदेल के बयान से तो यही लगता है कि वो कांग्रेस के अधूरे वादों को लेकर ही सत्ता की लड़ाई लड़ने जा रही है। वो चुनाव से पहले जनता के बीच कांग्रेस की खामियां लेकर ही जाएगी।

Read More : बीबी कर रही थी इस तरह की डिमांड, गुस्साए पति ने कत्ल कर बैग में भर दी पत्नी की लाश, TV देखकर मिला था ये आइडिया

दरअसल बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। ताबड़तोड़ बैठकें हो रही है, लगातार बदलाव हो रहे हैं। बीजेपी की इसी कवायद को फिजूल बताते हुए कांग्रेस ने सवाल पूछा था कि बीजेपी किन मुद्दों पर चेहरे लड़ने जा रही है। जिसका जवाब नारायण चंदेल ने दिया है। नेता प्रतिपक्ष के दावे पर सीएम भूपेश बघेल ने कुछ इस अंदाज में पलटवार किया।

Read More : कोरोना के XBB वैरिएंट के दस्तक के बीच आज मिले इतने नए संक्रमित, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

जाहिर है बीते कुछ दिनों महीने से बीजेपी किसी न किसी मुद्दे को लेकर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करती रही है। इधर कांग्रेस भी दावा कर रही है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। हालांकि बीजेपी नेता अब खुलकर कहने लगे हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र ही उसका चुनावी मुद्दा होगा। ऐसे में मिशन 2023 जीतने के लिए अपने फिक्स एजेंडे को अंजाम तक पहंचाने में बीजेपी कितनी सफल होती है वक्त बताएगा?