(रिपोर्टः राजेश मिश्रा) रायपुरः प्रदेश में चुनाव में अभी डेढ साल का वक्त है लेकिन बीजेपी खेमे की हलचल बता रही है कि उसने तैयारी शुरू कर दी है. पिछली हारों से सबक लेते हुए बीजेपी संगठन मैदान-ए-जंग में उतरने से पहले कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। लिहाजा पार्टी अब सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। अब सवाल है कि सोशल मीडिया के हथियार से बीजेपी का बेड़ापार लगेगा।
Read more : आपदाओं से बेहाल लोगों की मदद के लिए आगे आए बिल गेट्स, दान की इतनी रकम…..सुनकर नहीं होगा यकीन
छत्तीसगढ़ बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। बैठकों-मंथनों के दौर चल रहे है. संगठन के नेताओं का दौरा लगातार हो रहा है। सत्तापक्ष की घेराबंदी करने बीजेपी सड़क पर उतरकर पोलखोल अभियान चलाएगी तो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है। पिछले दिनों दुर्ग दौरे पर आए प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने सोशल मीडिया और आईटी सेल को इसका टास्क दिया है. इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता सरकार से पीड़ित और नाराज लोगों को चिन्हित कर उनके पास जाएंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उन्हीं की जुबानी सोशल मीडिया के जरिए जन जन तक पहुंच जाएंगे।
बीजेपी के अभियान पर सत्तापक्ष ने कटाक्ष किया कि बीजेपी को सोशल मीडिया के जरिए झूठ और भ्रम फैलाने की महारत हासिल है। आपसी गुटबाजी की वजह से सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा खड़ा नहीं कर पा रहे हैं,लिहाजा अब सोशल मीडिया के जरिए झूठ और भ्रम फैलाकर लोगों को भ्रमित करेंगे।
Read more : प्रतिबंध के बाद भी नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने 60 हजार लोगों को किया गिरफ्तार
दरअसल पिछले दिनों यूपी समेत कई विधानसभा चुनाव में जिस तरह से चुनावी लड़ाई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई। उससे सीख लेते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सड़क पर उतरकर जनता के बीच पहुंचने के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। लेकिन बड़ा सवाल है कि बीजेपी का ये अभियान परवान चढ़ पाएगा। क्योंकि सरकार के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर खुलकर बोलेंगे ये बड़ा सवाल है।