CG News: बम्बू राफ्टिंग के लिए मंत्री श्यामबिहारी के साथ निकले थे भाजपाई, संतुलन बिगड़ने से नदी में गिरे कई नेता, देखें वीडियो
बम्बू राफ्टिंग के लिए मंत्री श्यामबिहारी के साथ निकले थे भाजपाई, BJP workers had gone out with minister Shyam Bihari for bamboo rafting, lost their balance and fell into the river
मनेन्द्रगढ़ः CG News: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां से गुजरने वाली हसदेव नदी में बम्बू राफ्टिंग का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के कई नेता पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
CG News: दरअसल, जिले से गुजरने वाली हसदेव नदी में वन विभाग ने आज ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव सहित अन्य स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के साथ दो बम्बू नाव में सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद कई नेता पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं मंत्री जायसवाल दूसरे बम्बू राफ्ट में थे। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
डोंगरगढ़ में भी हुआ था हादसा
डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार को ऐसा ही हादसा हुआ था। रोपवे की एक ट्राली अचानक गिर पड़ी, जिससे उसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गए। हादसे के समय ट्राली में भाजपा नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल मौजूद थे। जानकारी के अनुसार भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

Facebook



