Kawardha News
बलौदाबाजार । अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए मृतकों के परिजन धरने पर बैठ गए। सैकड़ो मजदूर भी संयंत्र के गेट के सामने धरने दे रहे है। मजदूर उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यह पूरा मामला हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र का है।
यह भी पढ़े : अचानक भोपाल उतरी सोनिया-राहुल की फ्लाइट, सामने आई ये बड़ी वजह
वहीं इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर करते हुए जिला को प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए है। दुर्घटना में दो श्रमिक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
यह भी पढ़े : NDA में कोई दल छोटा या बड़ा नहीं, पीएम बोले – हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की…