Pendra Road Accident: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बोलेराे, चालक समेत एक महिला की मौत, 7 लोग घायल

Pendra Road Accident: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बोलेरो, चालक समेत एक महिला की मौत, 7 लोग घायल

Pendra Road Accident: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बोलेराे, चालक समेत एक महिला की मौत, 7 लोग घायल

Pendra Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 30, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: March 30, 2025 12:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पेंड्रा में बोलेरो गाड़ी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हुई और सात घायल हो गए।
  • हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
  • सोन नदी के पुल पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें साइड का अभाव मुख्य कारण है।

पेंड्रा: Pendra Road Accident जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: Kudargadhi Devi Temple Navratri: कुदरगढ़ी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का ताता, कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, सीएम साय होंगे शामिल

Pendra Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी कल सोन नदी का है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार 8 लोग मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर जिले की तरफ से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। पेंड्रा और कोटमी के बीच मेन रोड में सोन नदी के पुल के ऊपर जब गाड़ी पहुंची, तभी उसी वक्त पेंड्रा के पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिताबाई उसी वक्त नदी में पुल के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जन कर रही थी कि बोलेरो चालक बाबू लाल चौधरी ने महिला को ठोकर मार दिया और बोलेरो भी पुल के नीचे जा गिरी।

 ⁠

Read More: Road Accident In Agra-Lucknow Expressway: 1 की मौत, 55 यात्री घायल, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस

इस हादसे में चालक और महिला की मौत हो गई, व अन्य 7 घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल गौरेला में चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में घायलों को देखने के लिए जिले की कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी निकिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।

Read More: CM Mohan Yadav Visited Ujjain: सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

बता दें कि सोन नदी के इस पुल पर इससे पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है यहां साइड ना होने की वजह से यहां सड़क हादसा हो चुकी है। वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जिले के यातायात प्रभारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि वाहनों की लापरवाही के कारण लगातार हाथ से हो रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।