Korba News: ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़े, हादसे में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

Korba News: ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़े, हादसे में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - October 2, 2023 / 11:13 AM IST,
    Updated On - October 2, 2023 / 11:16 AM IST

Trailer and Bolero accident

धीरज दुबे, कोरबा:

Trailer and Bolero accident: बीती रात एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे-130 तानाखार पेट्रोल पंप के पास यह सड़क हादसा घटित हुआ। जहां एक ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में बोलेरो चालक सहित एक अन्य की भी मौके पर मौत हो गई। ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत इतनी जबरदस्त रही कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, ट्रेलर की चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई।

Gwalior News: अपार्टमेंट की छत से कूद कर नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार, लिखी हैरान करने वाली बातें

दोनों मृतक बताए गए सगे भाई 

Trailer and Bolero accident: इस घटना का सबसे बड़ा कारण सड़क पर बैठे मवेशियों को माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों भरतपुर से अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। मृतक की पहचान ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक का शव बोलेरो में फंस गया, जिससे डायल 112 व एम्बुलेंस की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जानकारी के बाद कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp