Reported By: Komal Dhanesar
,CG Rape News | Image Source : IBC24 File
भिलाईः Bhilai Gangrape इस्पात नगरी भिलाई में एक बार फिर नाबालिग लड़की गैंगरेप की शिकार हो गई। अपने साथ हुई हैवानियत से आहत नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी लाश कमरे में लटकती हुई मिली है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। सुसाइड के पहले उसने सुसाइड नोट कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट जैसे सबूत भी छोड़े ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read More : Sex Racket: किराए के मकान में सजा था जिस्म का बाजार, तभी आ धमकी पुलिस, हालत देखकर रह गई दंग
Bhilai Gangrape मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोहका थाना इलाके का है। यहां रहने 17 साल की नाबालिग लड़की को मोहल्ले के आदी नाम के युवक से प्यार हो गया था। आदी और नाबालिग पिछले कई महीनों से एक-दूसरे से फोन पर बाते करते और वाट्सअप में चैट करते थे। धीरे धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने नाबालिग लड़की के साथ जिस्मानी संबंध बनाए। इसके बाद यह कई बार हुआ। शारिरीक संबंध बनाने की बात जब आदी के दोस्तों को पता चला तो गैंगरेप करने का प्लान बना डाला।
इसके बाद आदी ने नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां आदी के दोस्त भी पहुंच गए। इसके बाद सभी ने एक-एककर किशोरी के साथ शारिरीक संबंध बनाया। गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद नाबालिग ने 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। इधर इस मामले में स्मृति नगर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक गैंगरेप की बात से इनकार कर रही है। इसी को लेकर कल रात किशोरी के मोहल्ले वाले स्मृति नगर चौकी पहुंचे और वहां हंगामा किया।