Today Live News and Updates 17th June 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने दिखेंगे। इससे पहले की आज विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बजट सत्र को लेकर विस्तृत जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होगी। तीन मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले कि कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन उल्लेख के बाद राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। फिर 27 और 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
CG Assembly Budget Session 2025: बजट सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 मार्च और 5 मार्च को 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। 6 मार्च से 19 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 19 मार्च को आय-व्यय की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक का पुन स्थापना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक शासकीय विधि विषयक कार्यों के अंतर्गत दो संशोधन विधेयक प्राप्त हुआ है। बजट सत्र के लिए अभी तक 2 हजार 367 प्रश्न आए हैं। इनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 1 हजार 220 और तारांकित प्रश्नों की संख्या 1 हजार 147 है। ध्यानाकर्षण की 122 सूचनाओं की प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया बजट सत्र के बाद सिंगापुर या लंदन जैसे जगहों पर छत्तीसगढ़ के विधायकों की ट्रेनिंग पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: CG Farmer News: छत्तीसगढ़ के किसान की अनोखी तरकीब, कम मेहनत में ज्यादा कमाई!
CG Assembly Budget Session 2025: इधर विधानसभा में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष कांग्रेस ने तैयारी की है। सोमवार को शाम 7:00 बजे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बंगले में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जहां सरकार को लॉ एंड ऑर्डर, कई योजनाओं में गड़बड़ी, धान खरीदी, कोरबा के फ्लोरा मैक्स फाइनेंस कंपनी और कवासी लखमा की गिरफ्तारी जैसे कई मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर बजट पेश करेगी। सीएम विष्णु देव साय ने कहा बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कांग्रेस का कहना है राज्य सरकार को गिरने के लिए हमारे पास कई मुद्दे हैं। राज्य सरकार के पास जवाब नहीं है। कुल मिलाकर बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है सत्ता पक्ष की पूरी कोशिश होगी कि विपक्ष को सभी मुद्दों पर संतुष्ट किया जाए लेकिन इस स्थिति में यह देखना होगा कि कांग्रेस कितनी आक्रामकता के साथ मुद्दों को उठाकर राज्य सरकार पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाती है।
Sam Any a Such i 19022025 by satya sahu on Scribd