पत्थलगांव में कार से लोगों को कुचलने का मामला, कार मालिक और गांजा तस्करी का सरगना MP से गिरफ्तार | Case of crushing people with car in Pathalgaon, car owner and gangster smuggling arrested from MP

पत्थलगांव में कार से लोगों को कुचलने का मामला, कार मालिक और गांजा तस्करी का सरगना MP से गिरफ्तार

पत्थलगांव में कार से लोगों को कुचलने का मामला, कार मालिक और गांजा तस्करी का सरगना MP से गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 19, 2021/12:49 pm IST

Case of crushing people with car in Pathalgaon

पत्थलगांव। कार से लोगों को कुचलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने कार मालिक को मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है, जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके बाद एक और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की है।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के कई जिलों में आज भी हो सकती है बारिश, मात्र दो दिन बाद बढ़ जाएगी ठंड

वहीं इस सड़क हादसे में गांजा तस्करी का सरगना भी गिरफ्तार ​हो गया है, आरोपी पींटू सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है। कार मालिक की सिंगरौली से ही गिरफ्तारी हुई है। दोनों को सिंगरौली से जशपुर लेकर जशपुर पुलिस पहुंची है। इस खबर की SP विजय अग्रवाल ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दो महीने बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, राजधानी में 6 लोग मोबाइल बंद कर हुए गायब, एक की मौत

 
Flowers