CG Vidhan Sabha Monsoon Session/Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर : CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन था। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पक्ष को घेरा। विपक्ष ने बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा किया। इतना ही नहीं हंगामे के बीच भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया था, कुछ देर बाद सभी का निलंबन को समाप्त कर दिया गया। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया है।
CG Assembly Monsoon Session: आपको बता दें कि, भाजपा विधायक दल की बैठक में 109 बिंदुओं का आरोप पत्र बनाया गया है। इसी के आधार पर कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। इसमें शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, पीएससी में गड़बड़ी, डीएमएफ घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला शामिल हैं।
CG Assembly Monsoon Session: इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने 6 हजार 31 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद सदन में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अब मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। मंत्री भगत ने कहा कि, हम विपक्ष के एक-एक सवाल का आंख से आंख मिलाकर जवाब देंगे। BJP के दिल, दिमाग में भ्रष्टाचार है और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।