Suchandra Dasgupta
रायपुर। CG-Budget Session 2023 छत्तीसगढ़ बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। सदन में आज भी हंगाम के साथ कार्रवाई शुरू हुई है। इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार मानसिक रूप से दिवालिया है।
CG-Budget Session 2023 नरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए बजट नहीं है। हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे और 17 दिसंबर के बाद सभी को जेल भेजेंगे। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि छग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष UN ढेबर की आत्मा घुसी है।
सरकार के रामायण मेला पढ़ने वाले लोग नहीं थे। दिल्ली से रामायण पढ़ने के लिए बुलाया गया। वहीं विधायक चंद्राकार ने आगे कहा कि बस्तर में बाहरी लोग शादी कर जमीन खरीद रहे है।