CG-Budget Session 2023: सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू, अजय चंद्राकर बोले- हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे

CG-Budget Session 2023: सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू, अजय चंद्राकर बोले— हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 12:03 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 12:03 PM IST

Suchandra Dasgupta

रायपुर। CG-Budget Session 2023 छत्तीसगढ़ बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। सदन में आज भी हंगाम के साथ कार्रवाई शुरू हुई है। इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार मानसिक रूप से दिवालिया है।

Read More: आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे बजरंगबली और शनिदेव, आय में होगी वृद्धि, नौकरी के बन रहे योग, पढ़ें 4 मार्च का राशिफल

CG-Budget Session 2023 नरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए बजट नहीं है। हमारी सरकार आई तो करप्शन की जांच कराएंगे और 17 दिसंबर के बाद सभी को जेल भेजेंगे। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि छग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष UN ढेबर की आत्मा घुसी है।

Read More: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जेल में कैदियों से की भेंट, बंदियों ने बताया ‘टीवी में देखते हैं आपकी कथा’

सरकार के रामायण मेला पढ़ने वाले लोग नहीं थे। दिल्ली से रामायण पढ़ने के लिए बुलाया गया। वहीं विधायक चंद्राकार ने आगे कहा कि बस्तर में बाहरी लोग शादी कर जमीन खरीद रहे है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक