CG Congress Candidates List 2023 Vidhansabha Chunav
रायपुर : पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने पार्टी की योजना साझा करते हुए बताया था कि हारी हुई सीटों पर वह प्रत्याशियों को रिपीट नहीं करेंगे। (CG Congress Candidates List 2023 Vidhansabha Chunav) मंत्री के इस बयान के बाद उन नेताओं में निराशा छा गई थी जो पिछली बार हार गए थे और इस बार फिर से आवेदन कर टिकट के कतार में खड़े हुए है।
हालांकि अब राज्य कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने मंत्री रविंद्र चौबे के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि पार्टी की ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने मंत्री चौबे के बयान पर कहा कि यह समझ का फेर है लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं सोचा है।
वही अब कुमारी शैलजा के बयान के बाद साफ़ हो गया है कि 2018 में हारे हुए कांग्रेस नेताओं की उम्मीदे जिन्दा है। दरअसल पिछले बार के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था उनमे रामपुर, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चाम्पा, जैजैपुर, पामगढ़, बलौदाबाजार, भाटापारा, रायपुर (दक्षिण), बिंद्रा नवागढ़, कुरुद, धमतरी, वैशाली नगर, खैरागढ़, राजनांदगांव और दंतेवाड़ा की सीट शामिल है। हालाँकि इसके बाद हुए ज्यादातर उपचुनावों में उन्हें जीत मिली। मसलन मरवाही और दंतेवाड़ा में।