छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस बड़े नेता ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस बड़े नेता ने थामा भाजपा का दामन! CG Congress Leader vedram manhare join BJP
रायपुर: तिल्दा ब्लॉक और खरोरा परिक्षेत्र के कांग्रेस से बड़ा चेहरा वेदराम मनहरे ने दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भाजपा में प्रवेश किया। लंबे समय से इस बात की सुगबुगाहट थी की कांग्रेस में कहीं कोई टूट होने वाली है।
बीते दिन खरोरा में भाजपा के आयोजित कार्यक्रम में रमन सिंह, नंदकुमार साय और धरमलाल कौशिक शामिल हुए थे। उस दौरान ये माना जा रहा था कि कांग्रेस के अंतः व्यवसाय विभाग के अध्यक्ष वेदराम मनहरे भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं। तिल्दा जनपद से दो बार अध्यक्ष और दो बार उपाध्यक्ष बनने के बाद इलाके की राजनीति में दमदारी से सक्रिय वेदराम सतनामी समाज के एक बड़े वर्ग का नेतृत्व करते हैं।

Facebook



