CG Crime News: इस जिले में पूर्व उपसरपंच की हत्या, बेटे ने ही इस बात के लिए उतारा मौत के घाट, पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

इस जिले में पूर्व उपसरपंच की हत्या, बेटे ने ही इस बात के लिए उतारा मौत के घाट, The evil son killed his own father

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 12:07 AM IST

सूरजपुरः CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट के उतार दिया। मामूली विवाद ने बेटे ने गला घोंट दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

CG Crime News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पसला गांव का है। यहां रहने वाला दसरू सिंह का कल देर रात उसके बेटे राम सिंह से किसी बात पर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राम सिंह ने घर में रखे गमछे से अपने ही पिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आज सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने को की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं मृतक दसरू सिंह गांव का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें