CG DA Hike Order Issued: अब मालामाल होंगे सरकारी कर्मचारी, जारी हुआ महंगाई भत्ते का आदेश, नए साल पर डबल इंजन की सरकार ने भर दी झोली
CG DA Hike Order Issued: अब मालामाल होंगे सरकारी कर्मचारी, जारी हुआ महंगाई भत्ते का आदेश, नए साल पर डबल इंजन की सरकार ने भर दी झोली
CG DA Hike Order Issued | Photo Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी का आदेश जारी किया
- अब कर्मचारियों को 58% महंगाई भत्ता मिलेगा
- लगभग 3.9 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भाजपा की साय सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (CG DA Hike Order Issued) में बढ़ोतरी की है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
(CG DA Hike News Today) 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
जारी आदेश के अनुसार, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यानी कर्मचारियों को पहले 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। सरकार के इस बढ़ोतरी के बाद अब मूल वेतन का 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के लगभग 3.9 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। जारी आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी से लागू माना जाएगा। यानी कर्मचारियों को जनवरी से एरियर के साथ इसका लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
दरअसल, सीएम साय ने 12 जनवरी को राजधानी रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिक्षा संस्थान परिसर में राज्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारी शासन-प्रशासन की रीढ़ होते हैं और उनकी ईमानदारी, कर्मठता तथा संवेदनशीलता से ही सरकार की योजनाएं, नीतियां और निर्णय वास्तविक रूप में धरातल पर उतरते हैं। छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा आप सभी की मेहनत, निष्ठा और अनुशासन के कारण ही प्रभावी ढंग से कार्य कर पा रहा है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Burqa Ban in CG: इस कपड़े में पहुंचे दुकान तो नहीं खरीद पाएंगे सोना-चांदी, छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारियों ने किया बैन, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
- TCS Firing Employees: हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, पिछले साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर होगी छंटनी, ये बड़ी वजह आई सामने…
- 8th Pay Commission update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8वां वेतन आयोग के लागू होने से पहले 70% तक पहुंच सकता है महंगाई भत्ता

Facebook


