सरकारी नौकरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
सरकारी नौकरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई Anganwadi worker, assistant Recruitment in cg
Anganbadi karyakartao ke mandeye me hua ijafa
जगदलपुर । Anganwadi worker Recruitment in cg : एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर के अन्तर्गत 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 12 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर के परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार में सेमलनार, मधोता, खोटलापाल, तारागांव, टिकरालोंहगा, रेटावंड़, बड़ेआमाबाल दुबेऊमरगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा महुपालबरई, बस्तर, मधोता, घाटकवाली, रतेंगा-2, करूषपाल, बागमोहलई-1, बनियागांव, कुंगारपाल, चमिया, बाकेल, खड़का में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 19 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी
आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष की बीच होनी चाहिए 1 वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता, सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी स्थित है। इसके लिए ग्राम के मतदाता सूची में नाम अथवा सरपंच अथवा पटवारी द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र को भी मान्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
Anganwadi worker Recruitment in cg : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा पुरानी 11 वीं उत्तीर्ण व आंगानबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण रखी गयी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए अनुभवी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यतानुसार आवेदक नहीं मिलने पर योग्यता को शिथिल करते हुए 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
Anganwadi worker Recruitment in cg : सहायिका पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यतानुसार आवेदक नहीं मिलने पर योग्यता को शिथिल करने पर विचार किया जाएगा। अनुभवी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकतार्, सहायिका, गरीबी रेखा परिवार के सदस्य, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला में कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत होने पर अतिरिक्त अंक प्रदाय किया जाएगा।

Facebook



