CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम साय ने अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ किया मतदान, कही ये बड़ी बात
सीएम साय ने अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ किया मतदान, CG Panchayat Elections 2025: CM Sai cast his vote with his family in his native village Bagiya
रायपुरः CG Panchayat Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का तीसरा और अंतिम चरण आज 23 फरवरी 2025 को संपन्न हो रहा है। इस चरण में राज्य के 50 विकासखंडों में मतदान हो रहा है, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने विकासखंड कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपना वोट डाला। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी जसमनी देवी, धर्मपत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।
सीएम विष्णुदेव साय ने किया मतदान || LIVE@vishnudsai | @BJP4CGState | #Chhattisgarh | @ChhattisgarhCMO | #BJP | #PanchayatElection
— IBC24 News (@IBC24News) February 23, 2025
छत्तीसगढ़ में कितने जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे
बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत सरपंच के 11 हजार 671, वार्ड पंच के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए मतदान किया गया है। तीनों चरणों में 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता और 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता हैं।

Facebook



