CG Raipur City North Seat: रायपुर शहर ‘उत्तर’ का सीट क्यों बन गया कांग्रेस के लिए बड़ा ‘सवाल’.. आखिर क्यों तय नही हो पा रहा उम्मीदवार, पढ़े ये ख़ास रिपोर्ट

CG Raipur North Seat News रायपुर उत्तर की सीट क्यों बन गया कांग्रेस के लिए बड़ा 'सवाल'.. आखिर क्यों तय नही हो पा रहा उम्मीदवार का नाम

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 08:55 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 10:15 PM IST

CG Raipur City North Seat News

रायपुर : रायपुर उत्तर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी है। पिछले 3 बार से व्यापारियों का ही दबदबा रहा है। हालांकि बीजेपी ने इस बार यहां से पुरंदर मिश्रा, जो कि एक प्रोफेशनल हैं, उनको मौका दिया है, लेकिन कांग्रेस में इस सीट के टिकट को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।

रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट जहां का प्रत्याशी तय करने में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों के पसीने छूट जाते हैं। यहां व्यापारी वर्ग टिकट को लेकर ज्यादा उम्मीद में रहता है। भाजपा की अगर बात करें तो यहां से 2008 में सच्चिदानंद उपासने, उसके बाद 2013-2018 में श्रीचंद सुंदरानी को मौका दिया गया। 2023 में भी भाजपा के कई व्यापारी नेता अपनी दावेदारी कर रहे थे, जिसमें केदार गुप्ता का नाम सबसे ऊपर था, लेकिन इस बार भाजपा ने यहां से व्यापारी को नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल कर सलाहकार पुरंदर मिश्रा को मौका दिया है।

CG Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस का ऐसा किला जिसे कभी नहीं भेद पाई भाजपा.. लेकिन इस बार के हथियार में नजर आ रहा ‘जीत का धार’.. पढ़े ये रोचक रिपोर्ट

इधर, कांग्रेस ने रायपुर उत्तर सीट पर 2008-2013-2018 तीनों बार कुलदीप जुनेजा को ही मौका दिया, लेकिन इस बार 2023 में कांग्रेस के दूसरे नेता मजबूती से अपनी दावेदारी कर रहे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ राकेश गुप्ता और अजीत कुकरेजा का नाम है। जिसमें डॉ राकेश गुप्ता पेशेवर हैं जबकि अजीत कुकरेजा व्यापारी हैं।

कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा से मेल रखने वाले वरिष्ठ व्यापारियों और उद्योगपतियों की माने तो रायपुर शहर में उत्तर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा पेशेवर और व्यापारी रहते हैं। इसलिए व्यापारी वर्ग हमेशा से उत्तर सीट से दावेदारी करता है।

CG Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस का ऐसा किला जिसे कभी नहीं भेद पाई भाजपा.. लेकिन इस बार के हथियार में नजर आ रहा ‘जीत का धार’.. पढ़े ये रोचक रिपोर्ट

रायपुर उत्तर हमेशा से व्यापारियों के लिए एक फेवरेट सीट रही है लेकिन अब देखना है की इस बार यहां पर मुकाबला व्यापारी और पेशेवर के बीच होता है या फिर पेशेवरों के बीच में ही मुकाबला होगा।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें