Dhamtari Road Accident : छत्तीसगढ़ में एक और दर्दनाक हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, आर्मी जवान सहित 3 की मौत

छत्तीसगढ़ में एक और दर्दनाक हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, CG Road Accident: 3 people including an army soldier died in a road accident in Dhamtari

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 12:00 AM IST

धमतरी : Dhamtari Road Accident : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Dhamtari Road Accident : मिली जानकारी के अनुसार कोरेगांव थाना क्षेत्र के कुकरेल-माकरदोना मोड़ के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर अचानकट्रक को देखकर बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और उससे भीड़ गया। आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक भारतीय सेना का जवान था, जो छुट्टी लेकर अपने गांव बाजार कुर्रीडीह आया हुआ था। उसके साथ बाइक पर दो और युवक भी सवार थे, जो उसी गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही कोरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

इन्हें भी पढ़ें