This browser does not support the video element.
रायपुर। chakubaji in Raipur प्रदेश में चाकूबाजी, लूटपाट का ग्राफ आए दिन बढ़ रहा है। लगातार अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया हैं, जहां एक युवक पर चाकुओं से हमला किया गया है। घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी हैं।
chakubaji in Raipur मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोलबाज़ार थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है। घटना के बाद पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को चाकू से हमला कर रहे हैं जिसके बाद युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाशी कर रही है।