Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुरः Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और बजरंग दल के लोगों के बीच झड़प की स्थिति निर्मित हो गई।
Bilaspur News: दरअसल, कथावाचक आशुतोष चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बिलासपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया। यहां बड़ी संख्या में सतनामी समाज और हिंदू संगठन की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही पुलिस कथावाचक को कोर्ट लेकर पहुंची। आक्रोशित सतनामी समाज ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। पलटवार में हिंदू संगठन ने भी हंगामा शुरू कर दिया। माहौल शांत कराने पहुंची पुलिस का इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से जमकर नोंक झोंक और झड़प हो गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस समाज विशेष के लिए काम कर रही है। सतनामी समाज के लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस हिंदू संगठन को निशाना बना रही है। संगठन ने मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। इधर, दोनों पक्षों के हो हंगामे के बीच कोर्ट ने विवादित कथावाचक आशुतोष चैतन्य को दो दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।