छत्तीसगढ़ ​विधानसभा: वरिष्ठ विधायकों ने अपनी ही सरकार को घेरा! सदन में गरमाया PDS जांच का मुद्दा

cg vidhansabha budget session: खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में तय समय पर सत्यापन नहीं किया गया था। जिसकी वजह से कार्रवाई में देरी हुई है । इसके बाद धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने कहा कि आसंदी के निर्देश के बावजूद भौतिक सत्यापन नहीं किया गया।

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 06:11 PM IST

cg vidhansabha budget session

cg vidhansabha budget session: रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन अपने ही दल के विधायकों के सवाल पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल घिरते नजर आए । विधानसभा में आज पीडीएस की जांच का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था। प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने ये मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि PDS दुकानों मे गड़बड़ी की जांच के संबंध में जांच के निर्देश दिये गये थे, लेकिन इस संदर्भ में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।

वहीं इसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में तय समय पर सत्यापन नहीं किया गया था। जिसकी वजह से कार्रवाई में देरी हुई है । इसके बाद धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने कहा कि आसंदी के निर्देश के बावजूद भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। यह गंभीर बात है । भाजपा विधायकों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की । सत्ता पक्ष के विधायकों की तरफ से जांच की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि आसंदी के निर्देशों का पालन होना चाहिए,जो भी मंत्री जवाब देने आएं, उन्हें इसकी चिंता करनी चाहिए ।

read more:  Harda Pataka Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से दहल उठा हरदा, भोपाल गैस कांड की तरह इधर-उधर भागते नजर आए लोग

इसके बाद खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि 5882 दुकानों में से 216.08 करोड़ के खाद्यान्न में कमी पाई गई है । 24 मार्च 2023 तक PSD मामले में जांच करा ली जाएगी । भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा इस विषय मे आसंदी से निर्देश थे, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई तो यह आसंदी की अवमानना है । इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिये । खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि चावल वितरण में गड़बड़ी हुई है ।

read more:  नेपाल को 4-0 से हराकर भारत सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा कि PDS में हुई गड़बड़ी मामले में सदन के विधायकों की समिति जाँच करेगी । इसके बाद खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भी इस मामले की जांच विधानसभा की कमेटी से कराए जाने की मांग की । उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए पूर्व सरकार दोषी है ।