Jagdalpur 5 laborers died due to collapse in Murum mine
जगदलपुर। जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया है, यहां मुरुम खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं कुछ और मजदूरों के छुईखदान के नीचे दबे होने की आशंका है, राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, खदान से मिट्टी हटाने का काम जारी है, कहा जा रहा है कि अभी भी करीब एक दर्जन लोग छुईखदान में फंसे हुए हैं। जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है। मृतकों में एक पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। यह खदान मालगांव में है जहां हादसा हुआा है