छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, मुरुम खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत, एक दर्जन मजदूर खदान में अब भी दबे

Jagdalpur 7 laborers died due to collapse in Murum mine: जगदलपुर। जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया है, यहां मुरुम खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 12 मजदूरों के खदान के नीचे दबे होने की आशंका है, राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 03:17 PM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 03:54 PM IST

Jagdalpur 7 laborers died due to collapse in Murum mine

जगदलपुर। जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया है, यहां मुरुम खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं कुछ और मजदूरों के छुईखदान के नीचे दबे होने की आशंका है, राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, खदान से मिट्टी हटाने का काम जारी है, कहा जा रहा है कि अभी भी करीब एक दर्जन लोग छुईखदान में फंसे हुए हैं। जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है। मृतकों में एक पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। यह खदान मालगांव में है जहां हादसा हुआा है

read more: प्रदेश में लवजिहाद के मामले सातवें आसमां पर! धर्म परिवर्तन के दबाव में आई लड़की, युवक ने इंटाग्राम पर पहचान छिपाकर की दोस्ती, फिर…