CG News: ‘चुनाव के जीतने के बाद एक बार भी नहीं आईं’.. छत्तीसगढ़ के इस भाजपा विधायक से नाराज हैं उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता, बोले- फोन भी नहीं उठातीं

चुनाव के जीतने के बाद एक भी नहीं आई.. छत्तीसगढ़ के इस भाजपा विधायक से नाराज हैं उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता, Chhattisgarh BJP MLA Renuka Singh is angry with her own party workers

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:04 AM IST

कोरियाः CG News: भरतपुर-सोनहत विधानसभा के भरतपुर इलाके में भाजपा पदाधिकारियों की अपनी ही पार्टी के विधायक के प्रति नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है । नाराज लोगों का कहना है कि उनके इलाके में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार में आकर चले गए, लेकिन क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह के पास उनके क्षेत्र में आने का समय नहीं है।

Read More: Top 10 Most Dangerous Countries: ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश.. आसमान से बरसते है गोला-बारूद, किस दिन आ जाये मौत, कोई नहीं जानता

CG News: भरतपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हीरालाल मौर्य और भाजपा कुंवारपुर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह जैसे पार्टी के प्रमुख लोग ही विधायक से नाराज है । इनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद से उनके क्षेत्र में डेढ़ साल में विधायक एक बार भी नहीं आई और न ही किसी का काल रिसीव करती हैं। कोई दौरा नहीं होने के कारण समस्याओं को दूर करने में परेशानी होती है । अधिकारी उनकी बात नही सुन रहे हैं। ऐसे में लोगो की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More : Indian Model Hot Sexy Video: ब्लैक ब्रा और रेड साड़ी में मॉडल ने लगाए सेक्सी ठुमके, बोल्डनेस देख नहीं हटेगी आपकी भी निगाहें, देखें वीडियो 

पार्टी के लोगों के इन आरोपों पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के इलाज में बाहर थी। इस कारण क्षेत्र में नहीं जा पा रही थी, लेकिन क्षेत्र के लोगों से संवाद करने के साथ अधिकारियों से भी बातचीत कर रही थी। अब लगातार दौरा कर समस्याओं को दूर किया जाएगा और जो वादे उन्होंने किए है, उसे पूरा करेंगी ।

किस विधायक से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं?

भरतपुर-सोनहत विधानसभा की भाजपा विधायक रेणुका सिंह से कार्यकर्ता नाराज हैं।

नाराजगी की मुख्य वजह क्या है?

चुनाव जीतने के बाद से विधायक क्षेत्र में नहीं आईं और लोगों के फोन भी रिसीव नहीं करतीं, जिससे जनता और कार्यकर्ताओं में असंतोष है।

विधायक ने अपनी अनुपस्थिति की क्या वजह बताई?

रेणुका सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के इलाज के लिए बाहर थीं, इसीलिए क्षेत्र में नहीं आ सकीं।

क्या विधायक अब क्षेत्र में सक्रिय होंगी?

हां, उन्होंने वादा किया है कि अब वह लगातार दौरे करेंगी और जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगी।

क्या यह नाराजगी पार्टी स्तर पर कोई बड़ा मुद्दा बन सकती है?

अगर स्थिति नहीं सुधरी तो यह पार्टी में अंदरूनी असंतोष को और बढ़ा सकती है, जिससे आगामी चुनावों पर असर पड़ सकता है।