CG Congress Protest: आज विधानसभा घेरने निकलेगी कांग्रेस, छावनी में तब्‍दील हुई राजधानी, इन रास्तों को किया गया बंद

आज विधानसभा घेरने निकलेगी कांग्रेस, छावनी में तब्‍दील हुई राजधानी, Chhattisgarh Congress assembly siege, Chhattisgarh Congress protest

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 08:50 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 08:50 AM IST

रायपुरः Chhattisgarh Congress assembly siege छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा सहित कई और मुद्दे को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेगी। इसको लेकर रायपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विधानसभा आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की है। मोवा और पंडरी इलाके के सभी स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा मंडीगेट-मोवा रोड सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को भाजपा नेताओं ने महज राजनीति बताया है।

Read More : Councilors Power Reduced : कम हुई नगरीय निकायों के पार्षदों की शक्ति, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, सदन में पास हुआ विधेयक 

Chhattisgarh Congress assembly siege कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव करने की रणनीति पूरी कर ली है। प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता समेत कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, उमेश पटेल, मो। अकबर, शिव डहरिया समेत पार्टी के कई पूर्व मंत्री, सभी विधायक और पूर्व विधायक शामिल होंगे।

Read More : Shani Chandra Grahan: 18 साल बाद आज कुछ घंटों के लिए आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, शनि ग्रह पर लगेगा चंद्रग्रहण का पहरा… 

पंडरी मार्ग रहेगा बंद

पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन सुबह 10।00 बजे से पूर्णतः बंद रहेगा। इस रूट पर बलौदाबाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से शहर में आ सकेंगे। इसके लिए उन्हें बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा- नेशनल हाईवे-तेलीबांधा थाना-शहर रायपुर की ओर से आवागमन करना पड़ेगा। आमासिवनी और सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआईपी टर्निंग और अशोका रतन के सामने से आ सकेंगे। मोवा और दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज- अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल ऑर्किड रोड से आना जाना कर सकेंगे। पंडरी व देवेन्द्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेन्द्र नगर – मंडी चौक- कापा रेलवे क्रॉसिंग से आना जाना कर सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

शीर्ष 5 समाचार