Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

Pathalgaon News/Image Credit: IBC24


Reported By: Jitendra Soni,
Modified Date: May 26, 2025 / 08:27 am IST
Published Date: May 26, 2025 7:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • लैलूंगा में इस बार आम के बंपर पैदावार से किसान मालामाल हो रहे
  • अच्छा मौसम रहने के चलते आम की खेती का फसल बहुत ही अच्छा हुआ
  • किसानों को ऋण चुकाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही

Pathalgaon News: पत्थलगांव। लैलूंगा में इस बार आम के बंपर पैदावार से किसान मालामाल हो रहे हैं। इस साल अच्छा मौसम रहने के चलते आम की खेती का फसल बहुत ही अच्छा हुआ है, जिसके कारण किसान बहुत खुश और अच्छी कमाई कर मालामाल हो रहे हैं, और ऋण चुकाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही। वहीं, अधिकारी भी यहां की जमीन एवं जलवायु को आम की खेती के अनुरूप होने की बात कह रहे है।

Read More: PM Modi Gujarat Visit: आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे कई भव्य रोड शो, करोड़ो रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात 

इस बार मौसमी सब्जी की फसल तो अच्छी हुई थी, मगर बरसात के कारण खरबूजा, भिंडी और मौसमी सब्जी खराब हो गए थे, मगर आम के अच्छे उत्पादन होने से किसानों कि चिंता दूर हो गई। इस बार बरसात अच्छा होने के कारण फसल अच्छी होने से कोडासीया, कुंजारा , झगरपुर और गमीकेला के किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है। वहीं, लैलूंगा ब्लाक के किसान पहले उड़द, मूंगफली और धान की फसल करते थे, मगर उससे अधिक मुनाफा नहीं हो पा रहा था। वहीं, आम की खेती जब से कर रहे हैं तब अच्छा लाभ मिल रहा है।

Read More: Gonda BJP Leader Viral Video: महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले BJP जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नेता जी की करतूत..

किसानों का कहना है कि, अधिक बरसात होने के कारण आम की खेती अच्छी हुई है। हम आम को बेचकर अच्छा लाभ कमा लेते हैं, और अच्छी फसल होने के कारण हमें लागत से कई गुना मुनाफा मिल रहा है। अधिकारी भी मान रहे हैं की आम का फसल लैलूंगा ब्लाक में अच्छा हुआ, जिससे किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं। लैलूंगा के पुरे ब्लाक में कोडासीया, कुंजारा , झगरपुर और गमीकेला में आम की अच्छी फसल हुई है और उसे बेचकर किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं। लैलूंगा का आम उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भेजा जा रहा हैं। आम की खेती कर किसान अच्छी कमाई तो कर रहे हैं बहरहाल प्रशासन इस ओर विषेश ध्यान दे और किसानों को उचित मार्गदर्शन दे तो एक गांव ही नहीं पुरा क्षेत्र इस हरे सोने की खेती कर मालामाल हो सकते हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में