CG land transferred policy, image source: ibc24
रायपुरः CG News छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने एक बार फिर पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की दो योजनाओं का नाम बदल दिया है। राजीव गांधी की जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम जोड़ा गया है। राजीव गांधी स्वावलंबन योजना अब पं दीनदयाल उपाध्याय स्वालंबन योजना के नाम से संचालित होगी। वहीं राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना अब पं दीनदयाल आजीविका केंद्र योजना होगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
CG News बता दें कि नाम परिवर्तन का सिलसिला 2018 में हुए सत्ता बदलने के बाद से शुरू हुआ है। नाम बदलने को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी होती है। 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने करीब आधा दर्जन योजनाओं का नाम बदल दिया था, जब बीजेपी सरकार भी योजनाओं का नाम बदली रही है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उन्हीं योजनाओं का नाम बदला जा रहा है जिनका नाम कांग्रेस सरकार ने बदला था।