छत्तीसगढ़ : निजी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी, 50 फीसदी उपस्थिति में लगेगी कक्षाएं

छत्तीसगढ़ : निजी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी, 50 फीसदी उपस्थिति में लगेगी कक्षाएं

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 01:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Instructions issued to private schools : रायपुर। जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, अब पहली से 12वीं तक ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। इस आशय की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दी है, 50 प्रतिशत उपस्थिति में कक्षाएं लगेगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान, सेलेब्स में सनसनी

इसके पहले बीते दिन ही सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2021-2022 डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर माह में होगी। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा : भाजपा कार्यकर्ता सहित चार गिरफ्तार, आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया