नारायणपुर, 24 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के सामने दो इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत भोरमदेव एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी सुदेन कोर्राम उर्फ जनकू तथा उसकी पत्नी सरिता पोटावी उर्फ करिश्मा ने सुरक्षाबलों के सामने आज आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की क्रूर विचारधारा से तंग आकर तथा अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के शिविरों के कारण हो रहे विकास से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है तथा उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
भाषा सं संजीव राजकुमार
राजकुमार