MP News: मध्यप्रदेश के इस जिले में पकड़े गए 7 जमाती, चुपचाप शहर में कर रहे थे प्रवेश, मिली शरीयत में संबंधित कई किताबें

मध्यप्रदेश के इस जिले में पकड़े गए 7 जमाती, Seven people associated with Tablighi Jamaat were arrested in Panagar, Jabalpur

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 11:52 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 12:05 AM IST

MP News. Image Source- IBC24

जबलपुरः MP News:  मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर में हिंदू संगठनों के तब्लीगी जमात के जुड़े हुए कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस हिरासत ने लिए गए सात लोगों के पास से थैलों में भरी हुई मुस्लिम समुदाय की किताबें और अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं जो कि दिल्ली और झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 MP News:  दरअसल, पनागर बस्ती के पीछे गौशाला के समीप हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को एक साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भारी भरकम थैलों में सामान लेकर आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध गतिविधियां प्रतीत होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने उनसे पूछताछ की तो सभी लोग कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए साथ ही पनागर बस्ती में उन्हें कोई जानने वाला भी नहीं मिला। सभी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी पनागर थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों से पुलिस यह जानकारी भी जुटा रही है कि वे कहां से और किस काम से आए थे और उनका यहां आने का क्या उद्देश्य है।

कई किताबें बरामद

सभी लोग मुस्लिम समुदाय के संगठन तब्लीगी जमात के सदस्य बताए जा रहे हैं, जिनके पास से मुस्लिम समुदाय की कई किताबें और शरीयत में संबंधित किताबें मिली हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी की गतिविधियां संदिग्ध देख मोहम्मद इमरान, शाहिद अली, मोहम्मद उमर, सुहैल अरशी, मोहम्मद अरशद, शहाबुद्दीन और महमूद खान नामक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।