रायपुर। Chhattisgarh Naxal Attack Update जिले में एक बार फिर जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी और एक ड्राइवर शहीद हो गए है। वहीं तीन जवानों के घायल होने खबर होने की भी खबर है। घटना अरनपुर का है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।
Chhattisgarh Naxal Attack Update नक्सल हमले के बाद नया रायपुर के PHQ में आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल एडीजी विवेकानंद सिन्हा मौजूद है। पुलिस के आला अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद है और घटना की पूरी जानकारी ले रहे है।