Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur Naxal News | Photo Source: File Photo
बीजापुरः Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने रविवार को फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस मुखबिरी के शक में माओवादियों ने उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद शव को चिहका-टिंडोडी को फेंक दिया। पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पूरा मामला भैरमगढ़ थाना इलाके का है।
Bijapur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान डालेर गांव के रहने वाले कामेश कुंजाम के रूप में हुई है। शनिवार की देर रात नक्सली इसके घर पहुंच गए थे। फिर इसे घर से उठाकर गांव के नजदीक जंगल में लेकर गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शव के पास फेंके गए पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। इसी हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं।