छत्तीसगढ़: A K मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था, पुलिस ने मारा छापा
Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital : बेमेतरा जिला मुख्यालय में रायपुर रोड पर स्थित A k मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है, यह नक्सली अस्पताल इलाज करने पहुंचा था।
Terror of Naxalites
Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital: बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय में रायपुर रोड पर स्थित A k मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है, यह नक्सली अस्पताल इलाज करने पहुंचा था।
ये भी पढ़ें: Bilaspur की छात्रा की हत्या का आरोपी Arrest | CM Bhupesh Baghel के निर्देश के बाद एक्शन
Naxalites arrested from Ak Multi Specialist Hospital: इस मामले में रायपुर पुलिस ने बेमेतरा पुलिस को पॉइंट दिया था। जिसके बाद SP और पुलिस की टीम ने हॉस्पिटल पर छापा मार कर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पांच लाख का इनामी नक्सली है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र रास चुनाव: राजनीतिक दलों ने रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें की
ये भी पढ़ें : देश प्रदेश की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



