Oath Taking Ceremony in CG: छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, PM मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल…

Oath ceremony of Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 09:46 AM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 09:46 AM IST

Oath ceremony of Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर यानी कल बुधवार को नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Read more: CM Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट में इन नेताओं के मिलेगी जगह! इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका 

Oath ceremony of Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM के साथ डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

Read more: GPAI Shikhar Sammelan 2023: जीपीएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, PM मोदी भारत मंडपम में करेंगे उद्घाटन 

विष्णुदेव साय बीजेपी के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की फेवरेट लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। वह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के करीबी हैं। साथ ही अपनी गैर-विवादास्पद छवि के कारण राज्य में वो एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp