छत्तीसगढ़: अब 10 नवम्बर तक होगा धान खरीदी पंजीयन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

छत्तीसगढ़: अब 10 नवम्बर तक होगा धान खरीदी पंजीयन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब प्रदेश में धान खरीदी के लिए पंजीयन 10 नवम्बर तक होगा। इसके पहले धान खरीदी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक थी।

ये भी पढ़ें:  प्रेमी के सामने प्रेमिका का गैंगरेप, हाईकोर्ट ने कहा- तुम बॉयफ्रेंड कहलाने के लायक नहीं

बता दें कि धान खरीदी पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए पंजीयन के लिए समय बढ़ाया गया है। समय नहीं बढ़ाया जाता तो पंजीयन के अभाव में किसान धान बेचने से वंचित होते, किसानों के हित में सरकार 10 दिन का समय बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में एक दिसंबर से धान की खरीदी होना है।

ये भी पढ़ें: ‘जो वादा किया था क्या वो पूरा हुआ?’, किसान, OBC आदिवासी सहित सभी वर्गों के पास जाकर पूछेगी भाजपा: बृजमोहन अग्रवाल