Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ में इस बार 5 दिनों का राज्योत्सव, 25 साल पूरे होने पर प्रदेश को मिलेंगी ये सौगातें, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में इस बार 5 दिनों का राज्योत्सव, 25 साल पूरे होने पर प्रदेश को मिलेंगी ये सौगातें, Chhattisgarh Rajyotsav 2025: Many veteran leaders including PM Modi will participate

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 12:14 AM IST

Chhattisgarh Rajyotsav 2025. Image Source- IBC24

रायपुर। Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश से विभाजित होकर बना यह राज्य इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इसे लेकर पूरे राज्य में उत्सव का माहौल है।  1 से 5 नवंबर तक राजधानी नवा रायपुर में राज्योत्सव का मुख्य आयोजन होगा। वहीं, प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 5 नवंबर तक राजधानी नवा रायपुर में , जबकि सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का राज्योत्सव भव्य और शानदार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शामिल होने की संभावना है।

Chhattisgarh Rajyotsav 2025: दरअसल, छत्तीसगढ़ को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं। अब राज्य अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने 2025 को “रजत जयंती वर्ष” के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। राज्योत्सव के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बनने जा रहे नए विधानसभा भवन का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही रायपुर को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर, कई विकास योजनाओं का तोहफा भी। पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर को नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भी सौंपेंगे। इसके अलावा वे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

 इन्हें भी पढ़ेंः