छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 89 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 89 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर, 14 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 89 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,75,147 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज तीन व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 125 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है। बुधवार को प्रदेश भर में हुई 7,284 नमूनों की जांच में 89 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज राज्य के जांजगीर-चांपा, जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़, कोरिया और बिलासपुर से एक-एक, बालोद से दो, बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर और सरगुजा से तीन-तीन, कोंडागांव से चार, कोरबा, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा से पांच-पांच, राजनांदगांव से 10, दुर्ग और रायपुर से 13-13 कोरोना संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,147 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,60,338 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 688 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,121 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव प्रशांत

प्रशांत