छत्तीसगढ़: संभागीय कार्यालय का अफसर बनकर पहुंचा युवक, कर्मचा​रियों जमकर किया स्वागत, पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

Chhattisgarh fraud officer: कुछ दिनों बाद जब अफसर की सच्चाई सामने आयी तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। बहरहाल अब अधीनस्थ कर्मचारी ने मामला दर्ज करवाया है, यह पूरा मामला संयुक्त संचालक कार्यालय सहायक संपरीक्षक का है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Chhattisgarh fraud officer:

Chhattisgarh fraud officer:  जगदलपुर। जगदलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक संभागीय कार्यालय का अफसर बनकर पहुंचा एक युवक फर्जी पाया गया है, कुछ दिनों बाद जब अफसर की सच्चाई सामने आयी तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। बहरहाल अब अधीनस्थ कर्मचारी ने मामला दर्ज करवाया है, यह पूरा मामला संयुक्त संचालक कार्यालय सहायक संपरीक्षक का है।

बता दें कि जगदलपुर में संयुक्त संचालक कार्यालय सहायक संपरिक्षक के पद पर फर्जी तरीके से एक युवक बीते कुछ दिनों से नौकरी कर रहा था। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर कार्यालय पहुंचा, कार्यालय के कर्मचारियों ने अपने इस नए अफ़सर का भव्य स्वागत भी किया।

कर्मचारियों ने मामले की एफ आई आर कोतवाली थाने में दर्ज करवाई

Chhattisgarh fraud officer:  वहीं कुछ दिनों के कामकाज के बाद जब रायपुर कार्यालय से इस पदस्थापना की जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों ने जुटाने की कोशिश की तो उन्हें मालूम चला कि रायपुर से इस तरह की कोई भी नियुक्ति दी ही नहीं की गई है। ऐसे में कर्मचारियों ने मामले की एफ आई आर कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है।

अफसर बन कर पहुंचे युवक का नाम बादल गुप्ता

गौरतलब है कि यह दफ्तर नगरीय निकाय और पंचायतों सहित अन्य सरकारी संस्थाओं का ऑडिट करता है अफसर बन कर पहुंचे युवक का नाम बादल गुप्ता बताया जा रहा है, जो दल्ली राजहरा का रहने वाला है फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

read more: देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पिता रह चुके हैं 16वें चीफ जस्टिस

read more: इस फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता का निधन, मुख्यमंत्री बोम्मई ने जताया दुख

read more: Satna News : ASI के पूछताछ के तरीके पर सावल। पूछताछ का ये कैसा सलीका?