‘Chhaava’ Film Tax Free in CG: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ये बहुचर्चित हिंदी फिल्म, सीएम साय ने किया ऐलान, कहा- इस मूवी से युवाओं से मिलेगी प्रेरणा

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ये बहुचर्चित हिंदी फिल्म, सीएम साय ने किया ऐलान, Chhava film made tax free in Chhattisgarh, CM Sai announced

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 03:42 PM IST

'Chhava' Film Tax Free in CG| Photo Credit: CGDPR

HIGHLIGHTS
  • सीएम ने राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की
  • सीएम साय ने कहा- यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी

रायपुर: ‘Chhava’ Film Tax Free in CG मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने आज राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Read More : Hot Sexy Video : नम्रता मल्ला का नया हॉट सेक्सी वीडियो वायरल, अकेले में देख रहे फैंस 

‘Chhava’ Film Tax Free in CG मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री साय के इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे।

Read More : श्री हरि की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, खुलेंगे तरक्की के द्वार, मिलेगा लाभ ही लाभ 

उल्लेखनीय है कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है।

Read More : Aaj ka Rashifal: आज यात्रा करने से बचे इस राशि के लोग, इनकी चमक सकती है किस्मत, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री क्यों किया गया है?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह निर्णय राज्य की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया है।

‘छावा’ फिल्म किसके जीवन पर आधारित है?

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष किया था।

छत्तीसगढ़ में ‘छावा’ फिल्म देखने के लिए टिकट पर कितना लाभ मिलेगा?

टैक्स फ्री होने के कारण फिल्म की टिकट दरों में कमी आएगी, जिससे दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी और वे रियायती दरों पर फिल्म देख सकेंगे।

क्या छत्तीसगढ़ सरकार भविष्य में भी ऐसी फिल्मों को समर्थन देगी?

हाँ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी।

. ‘छावा’ फिल्म देखने के लिए छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी?

फिल्म राज्य के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, दर्शक अपने नजदीकी थिएटर में इसके शोज की जानकारी ले सकते हैं।