बाल दिवस पर स्कूल में चिकन पार्टी, हेडमास्टर ने बच्चों को परोस दिया नॉन वेज, पालकों ने की शिकायत

बाल दिवस पर स्कूल में चिकन पार्टी, हेडमास्टर ने बच्चों को परोस दिया नॉन वेजः Chicken party in school on Children's Day, Headmaster served non-veg

  •  
  • Publish Date - November 15, 2022 / 12:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Chicken party in school : रायगढ़ में दर्रीपारा शासकीय स्कूल के हेडमास्टर को लेने के देने पड़ गए। स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। लेकिन खाने में बच्चों को नॉन वेज परोस दिया गया। जिसपर पालकों ने ऐतराज जताया। शिक्षा विभाग में शिकायत कर दी। अब जांच की बात कही जा रही है।

Read More : Khesarilal Yadav Video viral: खेसारी लाल यादव ने मेघाश्री के साथ किया रोमांस, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो 

Chicken party in school : बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ के दर्रीपारा शासकीय स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल में चिकन पार्टी का आयोजन किया। शिक्षकों ने न खुद तो चिकन खाया ही साथ ही बच्चों को भी नॉन वेज परोस दिया। जब पालकों, स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में खाने को बाहर फेंक दिया। मामले में अधिकारी ने मिड डे मील के मुताबिक एक दिन एक अंडे की बात कह डाली। वहीं मामले में जांच के बारे कहा।

Read More : अभिनेत्री सामंथा को एक शख्स ने दी थी ऐसी सलाह, कहा था कि ‘नागा को तलाक दे दो और मुझसे कर लो शादी…’ 

इधर, हेडमास्टर ने पल्ला झाड़ते कहा कि उन्होंने बच्चों की फरीयाद पूरी की। बच्चों को चिकन खाने का मन था तो खिला दिया। इसमें क्या गलत किया।