Children were being forcibly taught Bible says Ishu is Big God

‘प्रभु यीशु सबसे बड़े हैं’ छात्रों को चर्च लेजाकर पढ़ाया गया बाइबिल, प्रिंसिपल बोली- अच्छे नंबर आएं, इसलिए ले गए थे प्रेयर करवाने

'प्रभु यीशु सबसे बड़े हैं' छात्रों को चर्च लेजाकर पढ़ाया गया बाइबिल! Children were being forcibly taught Bible says Ishu is Big God

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : March 1, 2022/6:28 am IST

कोंडागांव: Kondagaon students learned Bible बस्तर के कोंडागांव जिले के बचेली में मिशनरी स्कूल के छात्रों को चर्च ले जाकर धर्म विशेष का पाठ पढ़ाने का मामला सामने आया है। बचेली प्रकाश विद्यालय के छात्रों को लगातार तीन दिनों तक चर्च ले जाकर बाइबिल पढ़ाया गया।

Read More: ‘तीन चरणों में अमित शाह ने किया योगी आदित्यनाथ को निपटाने का काम’ सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Ishu is Big God साथ ही छात्रों को ये भी बताया गया कि प्रभु यीशु सबसे बड़े हैं। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ऐतराज जताते हुए जमकर हंगामा किया। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। पुलिस नो दोनों पक्षों को सामने बिठाकर समझाइश दी।

Read More: पुरानी ‘पेंशन’…नई टेंशन! प्रदेश में बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम?

साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल जोली जॉन से लिखित में माफी मंगवाई गई। प्रिंसिपल जोली जॉन का कहना है कि एग्जाम से पहले मेडिटेशन और अच्छे नंबर आएं, इसलिए प्रेयर कराने चर्च ले गए थे। लेकिन इसका उद्देश्य धार्मिक या धर्म परिवर्तन नहीं था। पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया है और फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More: पुरानी ‘पेंशन’…नई टेंशन! प्रदेश में बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम?