CIMS Staff Nurse Warn to Stop Work From April 30

सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी, 30 अप्रैल के बाद ठप्प हो सकती है व्यवस्थाएं

सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी! CIMS Staff Nurse Warn to Stop Work From April 30

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 24, 2022/12:00 am IST

बिलासपुर: Warning to CIMS Staff Nurse  जिले के सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने 30 अप्रैल के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। नर्सों का कहना है कि सिम्स की जब स्थापना हुई तब अस्पताल में 350 बेड का सेटअप था। लेकिन अब वर्तमान में 700 के करीब बेड यहां संचालित हो रहे हैं।

Read More: ई-गवर्नेंस मॉडल के साथ शुरू किए गए पांच नवाचारों की हालत खराब, आम जन को बेहतर सुविधाएं देने की गई थी पहल

CIMS Staff Nurse Warn 700 बेड के इस सेटअप के पीछे केवल 70 के करीब ही रेगुलर स्टाफ नर्सेज ही यहां कार्यरत हैं। मतलब 1 नर्स के ऊपर 70 बेड का भार है। यही नहीं इसी सेटअप में इन्हे तीनों शिफ्ट में भी काम करना है।

Read More: पंचायत-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण, 27 की बजाय 35 फीसदी OBC आरक्षण देने की सिफारिश की तैयारी

इस समस्या को देखते हुए स्टाफ नर्स लंबे समय से नर्सों के भर्ती की मांग प्रबंधन से कर रही हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रबंधन के इसी रवैए से नाराज होकर स्टाफ नर्सों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन है।

Read More: गुंडे-बदमाशों के खिलाफ फुल स्पीड में ‘मामा’ का बुलडोजर, अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

 
Flowers