सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी, 30 अप्रैल के बाद ठप्प हो सकती है व्यवस्थाएं
सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी! CIMS Staff Nurse Warn to Stop Work From April 30
The nurses of Bilaspur CIMS opened a front regarding these demands. Warning of mass holiday after 30 April
बिलासपुर: Warning to CIMS Staff Nurse जिले के सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने 30 अप्रैल के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। नर्सों का कहना है कि सिम्स की जब स्थापना हुई तब अस्पताल में 350 बेड का सेटअप था। लेकिन अब वर्तमान में 700 के करीब बेड यहां संचालित हो रहे हैं।
CIMS Staff Nurse Warn 700 बेड के इस सेटअप के पीछे केवल 70 के करीब ही रेगुलर स्टाफ नर्सेज ही यहां कार्यरत हैं। मतलब 1 नर्स के ऊपर 70 बेड का भार है। यही नहीं इसी सेटअप में इन्हे तीनों शिफ्ट में भी काम करना है।
इस समस्या को देखते हुए स्टाफ नर्स लंबे समय से नर्सों के भर्ती की मांग प्रबंधन से कर रही हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रबंधन के इसी रवैए से नाराज होकर स्टाफ नर्सों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन है।

Facebook



