Publish Date - April 6, 2025 / 02:29 PM IST,
Updated On - April 6, 2025 / 02:29 PM IST
Raipur Central Jail | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए एक नया सिनेमा हॉल खोला गया है।
यहां कैदियों को न केवल मनोरंजन, बल्कि सकारात्मक विचारों और व्यवहार की ओर प्रेरित करने वाली फिल्में दिखाई जाएंगी।
यह पहल कैदियों के सुधार और समाज में पुनः सम्मिलित होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रायपुर: Raipur Central Jail सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए एक खास और प्रेरणादायक पहल की गई है। जेल में अब एक नया सिनेमा हॉल खोला गया है, जहां कैदियों को देश प्रेम से भरपूर फिल्में दिखाई गईं। इस सिनेमा हॉल में प्रोजेक्टर स्क्रीन और साउंड सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे कैदियों को फिल्म देखने का एक बेहतरीन अनुभव हो रहा है।
Raipur Central Jail जेल के अधिकारियों ने यह पहल कैदियों के पुनर्वास की दिशा में उठाया कदम बताया। इस सिनेमा हॉल में केवल फिल्में ही नहीं, बल्कि शिक्षाप्रद शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जो कैदियों को अच्छे विचारों और व्यवहार की ओर प्रेरित करेंगी।
जेल के अधीक्षक फिल्मों का चयन करेंगे और वे ध्यान से ऐसी फिल्में और शॉर्ट फिल्में चुनेंगे, जो कैदियों के लिए शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक हों। यह कदम न केवल मनोरंजन के लिए है, बल्कि कैदियों को समाज की मुख्य धारा में पुनः शामिल करने में भी मदद करेगा।