Bhilai Fraud News: IRCTC की फाइल पर क्लिक करना पड़ा महंगा! बैंक खाते से गायब हो गए लाखों रुपये… ठग ने खुद को बताया था रेलमंडल का DRM
भिलाई के पुराने भिलाई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ बड़ी ऑनलाइन ठगी हुई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से पैसों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
Chhattisgarh Police Suspend
- वृद्ध पीड़ित को फसा के बैंक से पैसे निकाल लिए गए।
- मोबाइल में भेजी गई फाइल पर क्लिक करवा कर मोबाइल हैक किया।
- पीड़ित के तीन बैंक खातों से कुल ₹8.88 लाख रुपये चोरी कर लिए गए।
Bhilai Fraud News: भिलाई के पुराने भिलाई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ नया ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां KYC कराने के बहाने एक वृद्ध पीड़ित को फसा के बैंक से पैसे निकाल लिए गए। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पेंशन की KYC करने के बहाने वृद्ध पीड़ित को झाँसा दिया और मोबाइल में भेजी गई खतरनाक फाइल पर क्लिक करवा कर पीड़ित के तीन बैंक खातों से कुल ** ₹8.88 लाख** निकाले लिए।
कैसे की गई ठगी?
शुरूआती जांच के मुताबिक, ठग ने खुद को DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय का कर्मी बताया और पीड़ित का उस पर विश्वास होते ही उसने पीड़ित को IRCTC सेल्फ एप से जुड़ी बताई जाने वाली एक फाइल भेजी। पीड़ित ने जैसे ही उस फाइल पर क्लिक किया, मोबाइल हैक हो गया और मोबाइल के बैंकिंग ऐप्स और बाकि सेंसिटिव इनफार्मेशन भी उसने एक्सेस कर ली। इसके अलावा पीड़ित के तीन अलग-अलग खातों से चरणों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
पुलिस ने मामले की जाँच जारी की
घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के समय पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने बातचीत के दौरान सरकारी अफसर होने का भरोसा दिलाया और पीड़ित इसको सरकारी कार्य का हिस्सा ही समझ रहा था, इसलिए उसने बिना शक के फाइल खोली पर यही एक क्लिक उसके लिए महँगा साबित हुआ।
पुलिस फ़िलहाल इस मामले में डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से ट्रेसिंग कर रही है ताकि ट्रांज़ैक्शन के स्रोत और पैसों के आगे के मार्ग का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें
- स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत
- कलेक्टर के सामने महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, जनसुनवाई में लगाया ये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
- छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Facebook



