छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने की 2300 करोड़ रूपए देने की घोषणा, इन योजनाओं के लिए जारी की जाएगी राशि

CG Swabhimaan Ke 4 Saal : प्रदेश की कांग्रेस सरकार के आज चार वर्ष पूरे हो चुके है। कांग्रेस आज इस दिन को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मना रही है।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2022 / 01:26 PM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 01:30 PM IST

रायपुर : CG Swabhimaan Ke 4 Saal : प्रदेश की कांग्रेस सरकार के आज चार वर्ष पूरे हो चुके है। कांग्रेस आज इस दिन को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मना रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पद पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी 

#CGSwabhimaanKe4Saal

सीएम ने की 2300 करोड़ रुपए देने की घोषणा

CG Swabhimaan Ke 4 Saal : अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। इसी के साथ सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए और ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें