CM Bhupesh Baghel will go to Surat tomorrow
CM Bhupesh Baghel will go to Surat tomorrow: रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ’मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सोमवार को सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करने सूरत पहुंचेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी साथ रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे रायपुर से सूरत के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि राहुल को सीजेएम कोर्ट ने हाल में ही मोदी सरनेम के मानहानि केस में सजा सुनाई थी। अब इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार है। कल राहुल गांधी कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं। वह मानहानि मामले में दोष पर रोक की मांग करेंगे। दोष पर रोक लगी तभी उनकी संसद सदस्यता बहाल हो सकेगी।