CM Bhupesh Baghel's gifts in the interest of weavers
रायुपर। इस साल छत्तीसगढ़ में विस चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार आम जनता के लिए कई योजनाओं को लागू कर रही है और साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित कर जनता और युवा से मुलाकात कर रहे है। लेकिन अगर देखा जाए तो पिछले 5 सालों में प्रदेश की स्थिति सुधरी हुई नजर आती है। फिर चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर रोजगार, शिल्पकला के क्षेत्र में।
बता दें कि छग की शिल्पकला हजारों साल पुरानी है। प्राचीन समय में यहां के लोग कई क्षेत्रों और कार्यों में निपुण थे। इतना ही नहीं जगलों में रहने वाले मानव भी कई शिल्प कलाकृतियों की जानकारी रखते थे। जैसे शरीर में गुदना गुदवाना, बांस की वस्तुओं को बनाना, मिट्टी की कई प्रकार की वस्तुएं या फिर आभूषण बनाने की परंपरा तो काफी प्राचीन है। इसी क्षेत्र में आज प्रदेश अपनी संस्कृति को नींव मानते हुए आगे कदम बढ़ा रहा है। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार भी छग की संस्कृति को बनाए रखने के लिए कई प्रयत्न कर रहे है। शिल्पकला में निपुण प्रदेश के लोग कई राज्यों में जाकर अपनी और प्रदेश की शान बढ़ा रहे है। जब से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बने है तब से कई महिलाओं को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं सीएम ने छोटे उद्योग और बुनकर जैसे उद्योगों के लिए कई सौगातें दी भी है।
छग के बुनकरों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को आज कई राज्यों में काफी पसंद भी किया जा रहा है। जिससे इनको रोजगार का एक माध्यम भी मिल गया है।
आज सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ बुनकर शिल्पी संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच सीएम हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के बुनकरों को हाथकरघा वस्त्र, को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और सीएम भूपेश बघेल की सराहना की। बता दें कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में शिल्प कला से लोग नए नए रोजगार प्राप्त कर रहे है। इस मुलाकात के बीच प्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने बुनकरों को प्रोत्साहित करते हुए राज्य में हाथकरघा उद्योग न केवल हमारे नियमित रोजगार का साधन है, बल्कि ये हमारी धरोहर एवं संस्कृति भी है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में हाथकरघा उद्योग के माध्यम से रोजगार की असीम संभावना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के हित में अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बुनकरों को हाथकरघा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक तथा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि उन्हें अधिक से अधिक रोजगार और आय प्राप्त हो सके।