Bhanupratappur by-election
CM bhupesh baghel buy fire crackers: रायपुर-: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली की खरीददारी के लिए राजधानी रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लोंग और इलायची खिला कर सीएम का किया स्वागत। मुख्यमंत्री ने स्थानीय कुम्हारों से दिए और मटकी खरीदी। साथ ही मिष्ठान भंडार पहुंच कर सीएम ने मिठाई और दिवाली पूजन की सामग्री खरीदी। जिसके बाद मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने हिंद स्पोर्टिंग मैदान से पटाखे भी खरीदे और मिट्टी की बनी गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती जी की मूर्ति भी खरीदी।