CM Sai and HM Vijay Sharma paid tribute to martyred soldier

CG News: नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, विशेष विमान से गुजरात भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

CG News: सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 10:36 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
  • नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में CRPF कोबरा बटालियन के जवान सोलंकी मेहुल भाई शहीद हो गए थे।
  • शहीद जवान सोलंकी मेहुल भाई के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से गुजरता भेजा जाएगा।

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल श्री सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री आज माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: सड़क किनारे खड़े डाकियों को SUV ने मारी टक्कर, दो की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

मुख्यमंत्री साय इस मौके पर शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेहुल भाई की वीरता और देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पिछले एक वर्ष से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुई है और हमारे जवानों ने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला कर बड़ी सफलताएं हासिल की है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी। कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Latest News: किसानों के लिए खुशखबरी.. इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त की राशि, आज ही कर लें ये 3 काम वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ 

इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।