CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने दी देवशयनी एकादशी की बधाई, की जनता की सुख, शांति और समृद्धि की कामना

CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को देवशयनी एकादशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 06:26 AM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 06:46 AM IST

CG News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी देवशयनी एकादशी की बधाई।
  • सीएम ने की जनता की सुख, शांति और समृद्धि की कामना।
  • मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सनातन परंपरा में देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व है।

रायपुर: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को देवशयनी एकादशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कामना की कि भगवान श्रीहरि विष्णु की अनुकंपा समस्त जनमानस पर बनी रहे और सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

यह भी पढ़ें: आज देवशयनी एकादशी पर बना त्रिपुष्कर योग का उत्तम संयोग, श्री हरि की कृपा से पूरी होगी मनचाही इच्छा, बनेंगे बिगड़े काम 

देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व: सीएम साय

CM Vishnudeo Sai News:  मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सनातन परंपरा में देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान विष्णु चार मास के शयन में प्रवेश करते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है। इस अवधि में विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं और उपासना, साधना तथा पुण्य कर्मों को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।

यह पर्व आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इसे हरि शयनी एकादशी, देवशयनी एकादशी अथवा आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु व्रत, उपवास एवं भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना कर लोककल्याण की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh BJP Training Camp: मैनपाट में कल से बीजेपी के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर, JP नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे अमित शाह

योगनिद्रा में जाएंगे भगवान विष्णु

CM Vishnudeo Sai News:  पुराणों के अनुसार, देवशयनी एकादशी से ही भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शैय्या पर योगनिद्रा में चले जाते हैं और चार मास पश्चात प्रबोधिनी एकादशी के दिन जाग्रत होते हैं। इसी कारण इस अवधि में धार्मिक साधना एवं आत्मचिंतन का विशेष महत्व बताया गया है।मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर सद्भाव, संयम और सदाचार का पालन करते हुए जनकल्याण और आत्मकल्याण के पथ पर आगे बढ़ें।